किश्तवाड़ पुलिस ने एक और भगोड़ा गिरफ्तार… पिछले 07 वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा
किश्तवाड़ अक्टूबर 23, 2021
किश्तवाड़ पुलिस ने एक और कामयाबी के तहत एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 07 साल से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।
किश्तवाड़ के उपाधीक्षक के निर्देश पर विश्वसनीय सूत्रों एवं टीम पीएस किश्तवाड़ के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। सतीश कुमार ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर भदेरवाह जिले से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डोडा पिछले 07 साल से गिरफ्तारी से बच रहा है।
गिरफ्तार किए गए भगोड़ों की पहचान दया कृष्ण पुत्र ज्ञानचंद निवासी भरता चाहता भद्रवाह जिला डोडा के रूप में की गई है। 510/आरपीसी पीएस किश्तवाड़। तत्पश्चात आगे की कार्रवाई के लिए भगोड़े को माननीय न्यायालय किश्तवाड़ के समक्ष पेश किया गया है।