मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन तहसील में पदस्त महिला पटवारी को धमकी देने का एक मामला सामने आया है दरअसल मामला ग्राम जगदीशपुर का है जहां पर पटवारी अपर्णा तिवारी को गांव के ही एक शातिर बदमाश पंकज मिश्रा द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।
यह धमकी इसलिए दी गई उसके द्वारा क्योंकि उसको उसको अपने पिता के नाम की जमीन को अपने नाम से नामांतरण करवाना था जो की अबैध था। पिता के जानकारी छूपा कर जमीन हथियाने के लिए पटवारी पर दवाव बना रहा था।पटवारी ने काम करने से मना किया तो आरोपी ने फोन पर धमकी दे डाली। इतना ही नही महिला पटवारी के पति और पिता को भी फोन कर धमकाया ,
पटवारी को मिली धमकी से जिले भर के पटवारी काम बंद कर जिला जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन शौपा और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। वही इस मामले में पुलिस ने महिला पटवारी और उसके परिबार को धमकी देने वाले र आरोपी के खिलाफ अमरपाटन थाने में मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी की बात कही। होमेन्द्र वर्मा ब्यूरो चीफ सतना