बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के रेबरा पंचायत में सरपंच पद के प्रत्याशी पति कि शुक्रवार की रात्री में अपराधियों के द्वारा निर्माण हत्या कर दिया गया है।मिर्तक की पहचान रेबरा पंचायत के वार्ड दो के निवासी सरपंच प्रत्याशी हेमा देवी के पति व जोगी राय के 55 वर्षीय पुत्र श्री कृष्ण राय के रूप में कि गई है। घटना को लेकर पूरे पंचायत के लोग सदमें में है।घटना के संबंध में घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि रात्रि के करीब आठ बजे वे अपने साईकिल से दूध लेने रेबरा गए हुए थे लेकिन देर रात तक वो वापस नहीं लौटे,जिसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से उनकी खोज बीन करना शुरू कर दिया।लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।वहीं शनिवार की सुबह में ग्रामीणों ने रेबरा चौक से महज कुछ ही दूरी पर पकहा चौड़ में उनका साईकिल खड़ा देखा जिसके कुछ दूरी पर धान की खेत में उनका शव पाया गया।जिसके बाद इसकी सूचना लोगों ने परिजन व खानपुर थाना को दिया।वहीं घटना स्थल पर परिजनों के साथ साथ खानपुर थाना ध्यक्ष दिल कुमार भारती, एसआई विजय कुमार सिंह,उमेश यादव, सहित प्रखंड के अन्य गणमान्य लोग भी पहुंचे।फिलहाल पुलिस के द्वारा घटना से संबंधित सभी विंदुओ पर जांच में जुट गई है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लोगों ने हत्या की जांच के लिए घटना स्थल पर डोग स्क्वायर टीम को बुलाने कि मांग कर रहे थे।