बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा की मांग को लेकर 7 दिनों से विशाल धरना प्रदर्शन जारी
कोटा खातोली क्षेत्र में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर आज सातवें दिन शुक्रवार को भी नायब तहसील परिसर खातोली में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा
पीड़ित व्यक्तियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अंधे प्रशासन द्वारा पीड़ित व्यक्तियों के मुआवजे को लेकर अनदेखी किए जाने पर सिर पर काली पट्टी बांधकर एवं नारेबाजी करते हुए प्रशासन का विरोध प्रदर्शन किया
प्रशासन के रवैए को देखते हुए प्रदर्शनकारियों ने उग्र रूप धारण कर लिया
गत दिनों पार्वती नदी में आई बाढ़ के कारण कई परिवारों के मकान जमींदोज हो गए थे जिसकी वजह से कई परिवार बेघर हो गए थे
सरकार द्वारा पात्र- अपात्र लोगों को मुआवजा राशि खातों में ट्रांसफर की गई लेकिन कई व्यक्ति जिनके मकान शत-प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो गए थे उनको किसी प्रकार की कोई मुआवजा राशि नहीं डाली गई या डाली भी गई तो मकान को आंशिक क्षतिग्रस्त दिखाकर नाम मात्र की राशि डाली गई
पीड़ित व्यक्तियों के पास खाने के लाले पड़े हुए हैं लेकिन प्रशासन बिल्कुल ही अंधा हो गया है अभी तक पीड़ित व्यक्तियों की सुध नहीं ली है
पीड़ित व्यक्ति ना जाने कैसे गुजर बसर कर रहे हैं
पीड़ित व्यक्तियों की मांग है की जल्द से जल्द पुनः सर्वे करवाकर उचित मुआवजा राशि पीड़ित व्यक्ति के खातों में ट्रांसफर की जाए एवं गलत तरीके से बनाई गई अपात्र व्यक्तियों को सर्वे लिस्ट में शामिल करने वाले संलिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाए
यह रहे मौजूद
अनीता बाई, बादाम बाई, मांगी बाई, रानी हरिजन, नाथी बाई, नारायणी बाई, अनोखी बाई, लक्ष्मी बाई, शिमला बाई l रणजीत हरिजन, लोकेंद्र सिंह हाडा धनराज बैरवा सादिक हुसैन राजू गुर्जर मुरारी केवट ओम लाल बेरवा महावीर महावर हेमराज माहवर राधेश्याम महावर मंनसुर अली सुरेश महावर कैलाश केवट, पुष्पचंद जाटवा, श्याम सोनी, मोनू मीणा, राजू सुमन मुकेश आर्य, प्रहलाद गोचर