बस स्टैंड को अतिक्रमणमुक्त करने पहुंचे निगम अमले का छूटा पसीना

सतना से महेंद्र गौतम ब्यूरो चीफ सतना

सतना। सतना के बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त कराने पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को अपनी दस्ता टीम को मैदान में उतारा। अतिक्रमण प्रभारी रमाकांत शुक्ला की अगुवाई में बस स्टैंड पहुंची दस्ता की टीम को देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप तो मच गया, लेकिन परिसर में ऑटो चालकों की धमाचौकड़ी पर कोई असर नहीं दिखा। निगम प्रशासन ने सड़क किनारे खड़े हाथ ठेलों या यूं कहें फुटफाथी दुकानदारों को हटवाने में थोड़ा सफलता तो अर्जित की, लेकिन स्टैंड परिसर में ऑटो की धमाचौकड़ी करने वाले चालकों पर अपना शिकंजा नहीं कस सका। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर तन्ह्वी हुड्डा ने बस ऑपरेटरों को स्टैंड में अपनी-अपनी रूट की बसें व्यवस्थित तरीके से क्रमबद्ध लगाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा बसों को सांचे के अंदर खड़ा करने की कोशिश की जाए।

बस संचालकों ने भी बताई समस्या :

इस पर बस ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कमलेश गौतम व सचिव डीएन सिंह परिहार ने कमिश्नर को स्टैंड में बने सांचों की संख्या कम होने की जानकारी दी। उधर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाने के मामले में थोड़ा ढिलाई बरतने से स्टैंड के पिछवाड़े फव्वारा के चारों तरफ फैले फुटफाथी दुकानदार अपना सामान धीरे-धीरे समेटते नजर आए। गौरतलब हो कि बस स्टैंड में व्याप्त अव्यवस्था की खबर आए दिन इंटरनेट मीडिया में आने और कार्रवाई की मांग के बाद प्रशासन ने अपने संज्ञान में लेते हुए चौतरफा फैले इस अतिक्रमण के खिलाफ अपनी यह कार्यवाही शुरू की है। शहर में बढ़ते अतिक्रमणों को लेकर अब सतना नगर निगम एक बार फिर सक्रिय हुआ है। बाजारों से इसकी शुरूआत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!