राजेश कुमार असरगंज मुंगेर रिपोर्टर
बड़ी खबर जो मुंगेर के असरगंज से है जहां पुलिस ने शराब कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई की है असरगंज थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष छापेमारी की गई है । छापेमारी थाना क्षेत्र के बैजलपुर गाँव में की गयी। जहां पर दो शराब भट्टी चल रही थी
जिसे नष्ट किया गया वही छापेमारी स्थल से 100 लीटर देसी महुआ शराब और 6 बोतल अंग्रेजी शराब जिसमें तीन बोतल 375ml और तीन बोतल 750ml के बोतल बरामद किए गए। वहीं थानाध्यक्ष और उनकी टीम के द्वारा 400 लीटर अर्धनिर्मित देसी महुआ शराब को नष्ट किया गया । साथ ही एक शराब कारोबारी दीपक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबार दीपक कुमार असरगंज थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव का रहने वाला चंद्रशेखर सिंह का पुत्र है ।