पैसा निकासी व जमा आपूर्ति को लेकर ग्राहकों ने बैंक कर्मी के साथ जमकर काटा बवाल।
Location,Pratappur:Chatra
By:Kr Chandan
Anchor: प्रतापपुर/चतरा:– गुरुवार को प्रतापपुर बैंक ऑफ इंडिया में पैसा निकासी व जमा आपूर्ति को लेकर ग्राहकों ने बैंक कर्मी के साथ जमकर हंगामा किया। ग्राहकों का कहना है कि हमेशा बैंक ऑफ इंडिया में पैसा का ही कमी रहता है जब भी बैंक आते हैं तो बैंक कर्मियों के द्वारा बताया जाता है कि अभी पैसा नहीं है तो कभी बताया जाता है कि लिंक फेल है। बैंक ग्राहकों को कहना है कि कड़ी धूप में लंबी लाइन में पैसा निकालने के लिए व जमा करने के लिए खड़े रहते हैं। और बैंक कर्मियों के द्वारा बताया जाता है कि लिंक फेल है तो कभी बैंक में पैसा ही नहीं है। जब गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया में पैसा आया तो ग्राहक पैसा निकासी के लिए कर बैंक कर्मियों के साथ हंगामा करने लगे। साथ ही साथ बताते चलें कि प्रतापपुर बैंक ऑफ इंडिया में पासबुक प्रिंट करने की मशीन करीब 6 महीने से खराब पड़ी है। जिससे लोगों के बीच और भी समस्या झेलना पड़ता है। ग्राहकों को बैलेंस जांच के लिए भी एक लंबी व कड़ी धूप में लाइन लगा कर खड़े होना पड़ता है।