तरहसी प्रखंड के ग्राम पतीला मे 19/10/2021दिन मंगलवार को भक्तिजागरण का आयोजन किया गया था ओ मौसम खराब होने के कारण रद करके 20/10/2021 दिन बुधवार को पंचायत मंझोली 2 के मुखिया प्रतायाशी माननीए अनुज कुमार के शुभ हाथो से फिता काट कर कार्यकर्म को शुभ आरम्भ किया गया था जिसमे अनुज कुमार ने सभी पंचायतवासियों को बधाई दिया साथ ही साथ उन्होंने कहा की अगर पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो पुरे तरहसी प्रखंड मे मंझोली 2 पंचायत को मॉडर्न पंचयात बनाऊंगा वहां पर उपस्थित कमिटी के अध्यक्ष संजय प्रजापति, सचिव -धनंजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष -रंजीत कुमार सिंह(रेखा सिंह ), गिरेन्दर कुमार, भावनाथ पाण्डे, सुधीर सिंह, मंजेश साव,चन्द्रदेव रजक, दिलीप सिंह को अनुज कुमार गमछा देकर प्रोत्साहन बढ़ाया अनुज कुमार के साथ मे संदीप सिंह, शशिकांत मेहता, नविन गुप्ता, बंधु यादव, पंकज कु दांगी, दिपक दांगी,निरज कुमार, धनंजय कुमार मौर्य,s p सिंह, प्रवीण कुमार, बिनोद सिंह, बिनोद गिरी इत्यादि लोग शामिल थे