सराहनीय कार्य थाना बाजारशुक्ल व एसओजी अमेठी।
भारी मात्रा में चोरी के आभूषण (13 जोड़ी पायल, दो हाफ पेटी, दो जोड़ी पाजेब, 04 जोड़ी बिछिया, 05 अदद अंगूठी, 01 मगलसूत्र, 02 अदद चेन, 01 अदद हार, एक जोड़ी झुमकी,01 अदद अंगूठी) चोरी के 25 कारतूस 12 बोर तथा 25000 रु0 नगद व अवैध शस्त्र के साथ 05 नफर अन्तर्जनपदीय शातिर चोर गिऱफ्तार। (कीमत लगभग 05 लाख )
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहेअभियान के क्रम मेंआज दिनांक 21.10.2021 को थानाध्यक्ष निर्मल सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराह व उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी एसओजी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर02 मोटरसाइकिल सवार 05 अभियुक्त 1.रामबरन पासी 2.राजकरन 3.आनन्द पासी 4.शिव कुमार 5.रवीन्द्र को डिघीया ऊंच गांव के पास से समय करीब 4:30 बजे भोर में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रवीन्द्र के कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 315 बोर, 7000 रुपये नगद व 08 जोडी पायल अभियुक्त रामबरन पासी के कब्जे से 01 तमंचा, 24 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर, 5 हजार रुपये नगद, 01 जोडी पायल, विछिया, मंगल सूत्र सफेद धातु, अभियुक्त राजकरन के कब्जे से 2 हजार नगद, 02 जोडी पायल सफेद धातु, 01 अदद चैन पीली धातु,अभियुक्त आनन्द पासी के कब्जे से 01 तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 6000 रुपये नगद, 01 जोडी पाजेव 01 हाफ पेटी, 02 जोडी पायल सफेद धातु, 01 चेन 01 हार पीली धातु,अभियुक्त शिवकुमार के कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 315 बोर, 5 हजार रुपये, 01 जोडी पाजेब, 01 हांफ पेटी, 01 जोडी विछिया, 02 जोडी पायल सफेद धातु, 01 जोडी झुमकी, 01 अगूठी पीली धातु, 05 अदद अगूठी, 04 अदद बिछिया, 02 जोडी पायल सफेद धातु बरामद हुआ ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बरामद अभूषण व रुपये जनपद बाराबंकी के थाना सुबेहा के गांव पूरे बोध, थाना असंधरा के ग्राम मलाहन टांड ऊंचे का पुरवा से, जनपद अमेठी के थानाक्षेत्र बाजारशुक्ल के नया का पुरवा, ग्राम पारा भटमऊ व बक्तावर से चोरी करना बताया ।थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तारी स्थान- डिघीया ऊंच गांव के पास समय-4:30 बजे भोर में दिनांक- 21.10.2021
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
1. रामबरन पासी पुत्र जगरूप
2. राजकरन पुत्र जगरूप निवासीगण पूरे ठकुराईन मजरे कोलवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।
3. आनन्द पासी पुत्र दान बहादुर नि0 ग्राम नरौली थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी ।
4. शिव कुमार पुत्र मटरू नि0 चिरैया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।
5. रवीन्द्र पुत्र जगन नि0 बगिया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।
बरामदगी- ( कीमत लगभग 05 लाख )
1. कुल 04 तमंचा, 25 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस ।(जिसमें 24 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी के चोरी से संबन्धित हैं )
2. 13 जोड़ी पायल सफेद धातु
3. दो हाफ पेटी सफेद धातु
4. दो जोड़ी पाजेब सफेद धातु
5. 04 जोड़ी बिछिया सफेद धातु
6. 05 अदद अंगूठी सफेद धातु
7. 01 मगलसूत्र/लाकेट सफेद धातु
8. 02 अदद चेन पीली धातु
9. 01अदद हार पीली धातु
10. एक जोड़ी झुमकी पीली धातु
11. 01 अदद अंगूठी पीली धातु
12. 25000 रु0 नगद ।
कुल बरामदगी माल की कीमत लगभग 05 लाख रूपये
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
1. मु0अ0सं0 210/21 धारा 457,380,411 भादविथाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 221/21 धारा 457,380,411 भादवि थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 235/21 धारा 457,380,411 भादवि थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी
4. मु0अ0सं0 275/21 धारा 457,380,411 भादवि थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0 276/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
6. मु0अ0सं0 277/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
7. मु0अ0सं0 278/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
8. मु0अ0सं0 279/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
9. मु0अ0सं0 210/21 धारा 457,380,411 भादवि थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी ।
10. मु0अ0सं0 236/21 धारा 457,380,411 भादवि थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास-
रामकरन-
1. मु0अ0सं0 22/03 धारा 307भादवि, 3(1)4 गैंगस्टर एक्ट
2. मु0अ0स0 23/03 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
3. मु0अ0सं0 4/04 धारा 41,109 सीआरपीसी
4. मु0अ0सं0 17/04 धारा 1104 सीआरपीसी
5. मु0अ0सं0 21/05 धारा 457,380 भादवि थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
6. मु0अ0सं0 80/06 धारा 457,380 भादवि
7. मु0अ0सं0 24/03 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
8. मु0अ0सं0 85/09 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
राजकरन-
1. मु0अ0सं0 65/13 धारा 401,307 भादवि
2. मु0अ0सं0 67/13 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट
3. मु0अ0सं0 49/13 धारा 323,504,506,307 भादवि
4. मु0अ0सं0 22/03 धारा 307 भादवि
5. मु0अ0सं0 23/03 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
रवीन्द्र-
1. मु0अ0सं0 45/21 धारा 376,313 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.थानाध्यक्ष निर्मल सिंह 2.उ0नि0 राम प्रकाश सिंह 3.उ0नि0 राम बिभु सिंह 4.का0 प्रवीण यादव5.का0 अरूण कुमार 6.का0 अतुल कुमार 7.का0 रहिमुद्दीन 8.का0 राहुल प्रजापति 9.म0का0 शशिकला यादव 10.म0का0 किरनपाल
स्वाट टीम
1.उ0नि0 श्री धीरेन्द्र वर्मा प्रभारी स्वाट टीम 2.हे0का0 बलवन्त सिंह 3.हे0का0 मतलूब अहमद 4.का0 जितेन्द्र यादव 5.कां0 अंकित दीक्षित 6.कां0 नरेन्द्र मिश्रा 7.कां0 इमाम हुसैन 8.कां0 दिनेश9.कां0 चालक शिवप्रकाश मौर्य
सर्विलांस टीम
1.कां0 अमित मिश्रा 2.कां0 बृजेश कुमार 3कां0 बृजेश कुमार विश्वकर्मा, 4.का0 सोनू चौधरी 5.का0 सतीश