भारतीय जनता पार्टी मण्डल कोलेबिरा की बैठक कोलेबिरा नीलाम्बर पीताम्बर स्मारक भवन में मण्डल अध्यक्ष अशोक इंदवार की अध्यक्षता में हुई

  भारतीय जनता पार्टी मण्डल कोलेबिरा की बैठक कोलेबिरा नीलाम्बर पीताम्बर स्मारक भवन में मण्डल अध्यक्ष अशोक इंदवार की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सबसे पहले पण्डित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर श्रधांजलि अर्पित किया गया । आज के इस बैठक में मुख्य रूप से आनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को जिताने पर चर्चा और रणनीति तैयार किया गया । मण्डल अध्यक्ष अशोक इंदवार ने कहा कि भाजपा का संगठन कोलेबिरा प्रखण्ड में बहुत मजबूत है और पार्टी संगठन के  कार्यकर्ताओं के दम पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी । इस चुनाव में पार्टी का पूरा प्रयास होगा कि सभी पदों पर जमीनी हकीकत को ध्यान में रखते हुये आपसी सहमति बनाकर एक एक उम्मीदवार हीं उतारा जाय । यह चुनाव पार्टी के मान सम्मान और आनेवाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव का भी भविष्य तय करेगी । उन्होंने कहा कि अभी से हीं सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर चुनाव की तैयारियों में लग जाये । पार्टी संगठन के विरोध में जाने वाले कार्यकर्ताओं पर पार्टी अनुशासन हीनता पर कार्रवाई भी करेगी । इस बैठक में कोलेबिरा पंचायत के सभी ग्यारह पंचायतों में भाजपा मण्डल समिति बैठक करेगी और कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की जायेगी । बैठक को जिला महामंत्री दिलेश्वर सिंह, मण्डल सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, विभागीय जिला सांसद प्रतिनिधि रणधीर कुमार, नन्दलाल बड़ाईक, गौरी सिंह, चैतेनय सिंह ने भी सम्बोधित किया और पंचायत चुनाव के रणनीति पर अपने विचार प्रकट किया । बैठक के समापन पर कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी स्वर्गीय बसन्त सोरेंग के आकस्मिक निधन पर दुःख प्रकट किया गया और दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया गया । बैठक में मंच का संचालन मण्डल महामंत्री रोहित साहु और धन्यवाद ज्ञापन जिला अल्पसंख्यक महामंत्री बसन्त डुंगडुंग के द्वारा किया गया । बैठक में मुख्य रूप से शांतिमुनि देवी, लाली मिंज, लीला बड़ाईक, दिनेश दास,अमरेंद्र बड़ाईक, रूपलाल महतो, जनेश्वर बिरहोर, कृष्णा दास, मुनेश्वर तिर्की, प्रह्लाद बड़ाईक, दीपक बड़ाईक, सन्दीप सदमुण्डा, लक्षमण बड़ाईक, रणधीर सिंह,सुमित पति, संजय मिश्रा, संजय ठाकुर , जगमोहन महतो , बालेश्वर सिंह के अलावे सभी पंचायतों से भाजपा के पदाधिकारियों के अलावे भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

                                                                                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!