रोहतास में भारतीय संविधान सह बिहार नशामुक्ति दिवस अवसर पर बिहार सरकार के अवलोक में रोहतास जिला डीएम धर्मेंद्र कुमार व एसपी आशीष भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश अंर्तग ज्ञापांक संख्या-1405 आदेशानुसार 26 नवम्बर शुक्रवार को अपराह्न 11 बजे रोहतास जिला सासाराम मुख्यालय पर सभी प्रशासनिक कर्मियों समक्ष नशामुक्ति दिवस पर शपथ लिया। जबकि जिला डिहरी सहित बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड में नशा मुक्ति शपथ दिवस मनाया गया।
●जिस अवसर पर बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय पर एसडीएम प्रियंका रानी के नेतृत्व में कार्यालय के सभी प्रशासनिक कर्मियों ने 11 बजे अपराह्न में शपथ लेते हुए वचन दिया कि हम कभी नशा नही करेंगे। साथ ही समाज के लोगों नशामुक्ति के लिए जागरूक करेंगे।
●जबकि अनुमंडल एसडीपीओ शशिभूषण सिंह ने अपने कार्यालय परिसर अंतर्गत अपने नेतृत्व में पुलिस कर्मियों समक्ष लिखित कर शपथ लेते हुए नशामुक्ति दिवस पर जीवन में कभी भी नशा न करने का प्रण लिया।मौके पर
सुधांशु सिंह, विकास कुमार , उमेश सिंह सहित अन्य ने शपथ लिया।
●वही बिक्रमगंज प्रखंड थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित राजपुर प्रखंड थानाध्यक्ष संजय कुमार ने अपने नेतृत्व में नशामुक्ति दिवस अभियान तहत सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाते हुए मद्द निषेध नीति के कार्यान्वयन हेतु सभी प्रकार के नशीले पदार्थ से होने वाली लोगों की जीवन में बुराइयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक तहत अपील करते हुए बताया कि लोग नशीले पदार्थों को अपने दैनिक जीवन से परित्याग कर अपने अनमोल जिंदगी को अपने बच्चों के लिए अवश्य बचाये। इस शपथ अवसर पर पुलिस कर्मी मो० कमाल अंसारी, संजीव कुमार , संतोष कुमार, अरविंद कुमार खुशी राज, सावित्री कुमार , प्रियंका कुमारी सहित जिला के सभी कार्यालय में उपस्थित सभी कर्मियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जारी नशामुक्ति दिवस कार्यक्रम पर दिए गये दिशा-निर्देश को लाइव टेलीविजन न्यूज़ प्रसार पर देखते हुए सुना।