पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना अंतर्गत थाना परिसर में थाना प्रभारी राजन कुमार के द्वारा भारत के सविधान का 72 वे सविधान दिवस मनाया गया इस शुभ अवसर पर सभी पुलिस कर्मी को सविधान का शपथ ग्रहण भी कराए गया जिसमें थाना प्रभारी राजन कुमार के द्वारा बताया गया है कि भारत के सविधान दुनिया के सबसे बडा सविधान है हमलोग हर साल 26 नवंबर को सविधान दिवस के रूप मनाते हैं जो 26 नवम्बर 1949 को भारत के सविधान बनकर तैयार हो गया था और इसको लागू 26 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत के हर नागरिक पर लागू किया गया था एक स्वतंत्र राष्ट्र बनने के बाद, संविधान सभा ने डॉ भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता वाली एक समिति को संविधान का मसौदा तैयार करने का काम सौंपा गया था !
R9 भारत से रामाशीष कुमार के रिपोर्ट पाटन पलामू