आज 20 अक्टूबर 2021 को मुज़फ्फरनगर के महावीर चौक पर आने जाने वाले सार्वजनिक वाहनों ई रिक्शा, कार, बस व अन्य वाहनों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्टीकर लगाकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
जिससे समाज मे बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच का विकास हो।
इस अवसर पर महावीर चौक के पास रैलिंग पर जनजागरूकता हेतु पोस्टर भी लगाए गए।
कार्यक्रम में मोहम्मद मुश्फेकीन, श्रीमती संगीता डागर प्रभारी महिला सेल ,डॉ राजीव कुमार एव श्रीमती पिंकी रानी सदस्य बाल कल्याण समिति, श्री सुशील कुमार जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग, श्रीमती नीशू चौधरी, एव महिला कल्याण विभाग जनपद मुज़फ्फरनगर से श्रीमती नीना त्यागी संरक्षण अधिकारी, श्रीमती शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी व जिला समन्वयक श्रीमती रेणु सिंह, श्री मती
बिलकिश जँहा, पूजा, पारुल, संजय व अजय , मो आरिफ व चाइल्ड लाइन से अमन शामिल रहे।
R9भारत तहसील खतौली रिपोर्टर कोमल रानी मुजफ्फरनगर