पंडवा।पलामू।R9 Bharat से भरत शर्मा की रिपोर्ट।
पंडवा।पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत पंडवा पंचायत के लोहड़ी ग्राम के आँगन बाड़ी केंद्र में आज दिनांक27/11/2021दिन शनिवार को कोविड19 से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन कार्य क्रम चलाया गया।इस कार्य क्रम के दौरान लोगों ने जम कर भाग लिया।साथ ही साथ कार्यक्रम को संचालित कर रही ए एन एम व सी एच ओ ने जानकारी देते हुए बताई की क्रमतः 130 वैक्सीन लगा और लोगों के बीच मे उत्साह भी अत्यधिक रही ।वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीन के दूसरी डोज के साथ साथ नए वैक्सीन लेने वालों की संख्या भी अच्छी देखने को मिली ।