निशुल्क तीन दिवसीय योग शिविर का अनुमंडल परिसर में हवन के साथ समापन हुआ

कोडरमा:पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प युवा भारत संयुक्त हरिद्वार के तत्वाधान में निशुल्क तीन दिवसीय योग शिविर का अनुमंडल परिसर में हवन के साथ समापन हुआ, हवन में मुख्य पुजारी कोडरमा जिला के एसडीएम मनीष कुमार थे और मंत्रों का उच्चारण योगी सुषमा सुमन ने कराया और हवन के बाद योगी जोड़ी को कार्यक्रम से खुश होकर के एसडीएम मनीष कुमार जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन दोनों ने मिलकर के मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया और एसडीएम मनीष कुमार ने संबोधित करते हुए बोला की 3 दिन एक त्यौहार की तरह और उत्साहवर्धक लगा और दिनचर्या में भी बहुत परिवर्तन हुआ और यदि हम लोग प्रत्येक दिन योग करते हैं तो एक तो बीमारी से मुक्ति मिलेगी और काम करने में भी आनंद आयेगा इसलिए कोडरमा जिला में आज जो योग का प्रचार प्रसार प्रत्येक गांव गली में घूम घूम के किया जा रहा है सुषमा सुमन के अगुवाई में बहुत सराहनीय हें‌ विगत 18 वर्षों से आज पेपर कटिंग पूरी शिविर का देखने के बाद पता चला की‌ कोडरमा जिला में कितनी मेहनत कि गईहें‌ योग को जागृत करने के लिए यह बहुत सराहनीय कार्य है और अनुमंडल परिसर पर प्रत्येक दिन योग शिविर चलेगा जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन जी ने संबोधित करते हुए बोला की जिंदगी जीना है तो योग के शरन में जाना होगा आज हमें यह पता चला कि योग से क्या लाभ होता है 3 दिन योग करके बहुत कुछ शरीर में अंतर महसूस किया गया सबसे खुशी की बात यह हुई कितने दिन के बाद सूरज उगते हुए देखने का मौका मिला यह योग के चलते ही ऐसा सौभाग्य प्राप्त हुआ प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए योगी सुषमा सुमन ने बताया कि 3 दिन की मेहनत से पुरे अनुमंडल परिसर की टीम योग सीखी और हाथ उठाकर शपथ भी ली है कि मैं प्रत्येक दिन योग करूंगा योग शिविर से खुश होकर जो सम्मान आज मिला हैं हम लोगो के इतिहास का बहुत बड़ा खुशहाली का दिन है जब सरकारी कर्मचारी योग प्रतिदिन करेंगे स्वस्थ रहेंगे और झारखंड खुशहाल भी रहेगा योगी प्रदीप कुमार सुमन ने बताया दुर्लभ जड़ी बूटी पौधा भी रोपण किया गया एसडीएम मनीष कुमार के द्वारा शिविर में उपस्थित मुनीद्र कुमार, राजेश्वर ठाकुर लिपिक, सरवन कुमार प्रधान लिपिक ,धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार पासवान ,राकेश रोशन लिपिक, राजेश कुमार राणा, संतोष कुमार लिपिक, शैलेंद्र कुमार लिपि ,गिरींद्र टूटी शिविर में एसडीएम के माता पिता भी उपस्थित थे जो योग क्रांति जोड़ी को आशीर्वाद भी दिए और उन्होंने कहा कि योगी सुषमा सुमन और योगी प्रदीप सुमन बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं आगे करते रहे और उन्होंने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, योगी सुषमा सुमन योगी प्रदीप कुमार सुमन ने जितने लोगो ने योग शिविर में भाग लिए सभी लोग को प्रशस्ति पत्र दे कर के सम्मानित किया और एसडीएम मनीष कुमार जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को योगी सुषमा सुमन ने पतंजलि योग पुस्तक दे कर के सम्मानित किया।
संवाददाता -रवि छाबड़ा झुमरी तिलैया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!