“12 घण्टे में किया हत्या के अभियोग का अनावरण”
थाना कोतवालीनगर, मुजफ्फरनगर।
“03 हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल पिस्टल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद”
अवगत कराना है कि कल दिनांक 19.10.2021 को थाना कोतवालीनगर के शहाबुद्दीनपुर गांव से पहले खाली पडे मैदान में राज मिश्रा पुत्र देवेन्द्र मिश्रा का शव पडा हुआ मिला। जिसके सम्बन्ध में थाना कोत0नगर पर अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आज दिनांक 20.10.2021 को थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पता —
1- सन्नी पाल उर्फ तोता पुत्र मांगेराम नि0 उत्तरी रामपुरी थाना को0नगर मु0नगर।
2- लवीश पुत्र प्रदीप नि0 फ्रेन्डस कालोनी नियर तिरुपति पैलेस थाना सिविल लाईन मु0नगर।
3- रवि पुत्र विलेन्द्र नि0 1704 जनकपुरी थाना सिविल लाईन मु0नगर।
बरामदगी का विवरण —
1- 01 पिस्टल मय 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर(आलाकत्ल)
2- 01 स्कूटी नं0 UP 12 BE 9157 एक्टिवा (घटना में प्रयुक्त)
हत्या का कारण — पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व मृतक राज मिश्रा से हम तीनों का झगडा, गाली गलौच हुई थी, जिस कारण हम तीनो काफी अपमानित महसूस कर रहे थे।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस
R9भारत तहसील खतौली रिपोर्टर कोमल रानी मुजफ्फरनगर