प्रदेश स्तर में रक्तदान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा को कोलता समाज ने किया सम्मानित

 सरायपाली. पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर में रक्तदान क्षेत्र में कार्य करने वाले युवा पुरूषोत्तम प्रधान को कोलता समाज ने सम्मानित किया, बता दें कि विगत 8 वर्षों से रक्तदान सेवा समिति ब्लड की ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध करातीं आ रहीं हैं, सन 2013 में निर्मित समिति अभी तक 86500 ब्लड के ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध करा चुकीं हैं, इस उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक पुरूषोत्तम प्रधान को कोलता समाज रायपुर संभाग के द्वारा रामचंडी मंदिर परिसर गढ़फुलझर में आयोजित रामचंडी दिवस सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में रक्तदान सेवा समिति अहम भूमिका निभाने वाले युवा पुरूषोत्तम प्रधान को कोलता समाज प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया, पुरूषोत्तम प्रधान ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति द्वारा सन 2013 से रक्तदान क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में जैसे – वृक्षारोपण, स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा, कोविड 19 के प्रति जागरूकता अभियान भी बीच-बीच में चलाया जाता है, अभी तक समिति 85500 लोगों को निःशुल्क उपलब्ध करा चुकी है, इस कार्य में निरंतर 150 संचालक सदस्यों की टीम 125 से ज्यादा व्हाट्सऐप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप, इंस्टाग्राम, टेलेग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया साइट्स माध्यम संचालन किया जा रहा है और आगे बताया कि समिति के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष एवं मुश्किलों का सामना करना पड़ा धीरे-धीरे रक्तदान को लेकर सोशल मीडिया में जागरूकता का महाअभियान चलाया गया फिर यह धीरे-धीरे विस्तार होता गया और आज यह महाअभियान एक विशाल रूप लें कर चुका है, आज स्थिति यह है कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ओडिशा के सीमावर्ती जिले में भी रक्तदान सेवा समिति अपनी निःशुल्क महाअभियान का संचालन प्रारंभ कर चुकी है, इस निःशुल्क महाअभियान में अनेक ब्लड के ज़रूरतमंद मरीज़ को प्रतिदिन निःशुल्क ब्लड से लाभान्वित होते हैं, इस महाअभियान को विस्तृत रूप देने के लिए सोशल मीडिया माध्यम से युवाओं को जोड़ने का कार्य क्या जाता है और ब्लड की ज़रूरतमंद मरीज़ निःशुल्क ब्लड के लिए इधर-उधर भटकना न पड़ें इसलिए रक्तदान सेवा समिति सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी वाल एवं जागरूकता संबंधित संदेश युवा वर्ग तक पहुंचाते हैं।

                                                            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!