लोकेशन- महराजगंज/पनियरा
सरकार भानु प्रताप तिवारी
महराजगंज/पनियरा पनियरा नगर पंचायत में पनियरा परतावाल मार्ग बनने के बाद कार्यदाई संस्था द्वारा छोड़े गए पटरियों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिससे नगर वासियों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। नगरवासी जयप्रकाश उर्फ सोनू,मनीष मद्धेशिया, राजन प्रजापति, सूर्य नारायण यादव, इंद्रमन यादव,गुड्डू कसौधन, मनोज सही दर्जनों व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा है की नाली और सड़क के बीच लगभग 6 फीट की दूरी है तो गड्ढे में तब्दील है। जिम्मेदार सड़क तो बना दिए पर गड्ढे को भरना भूल गए है। जिससे आए दिन दुर्घटना बनी रहती है। सड़क बनाने के बाद कई जगह के लिंक रोड नीचे हो गए है। जिससे वाहन मेन सड़क पर लाने में दिक्कत होती है। जिसकी शिकायत नगर वासियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से भी और प्रशासन से कर चुका है मगर अफसोस है कि इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है अगर जल्द गड्ढा नहीं भरा गया तो नगरवासी रास्ता जाम व सड़क पर उतरने के लिए मन बना रहे हैं