क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए नीलांचल सेवा समिति हमेशा तत्पर संपत
पिथौरा-ग्राम गोपालपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के ईनाम वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल ने विजेता उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया। टूर्नामेंट में गोपालपुर इलेवन ने सपोस इलेवन को हराकर गोपालपुर इलेवन ने 12000 रु नगद व ट्राफी व उपविजेत टीम सपोस इलेवन ने 8000 व ट्राफी तीसरे स्थान पर जगदीशपुर इलेवन 6000 व ट्राफी व चतुर्थ गोपालपुर बी पुरुस्कार 3000 व ट्राफी अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रदान किया। उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल ने विजेता उपविजेता टीम को बधाई देते हुवे कहा की क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए नीलांचल सेवा समिति हमेशा तत्पर है बसना विधानसभा के खिलाड़ियों को नीलांचल सेवा समिति द्वारा विशेष ट्रेनरों द्वारा ट्रेनिग दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन सी के चंद्राकर ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसना नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू वीरेंद्र नायक सुरेंद्र पांडे सतीश प्रधान चमन सेन शिव किशोर साहू मोहित पटेल प्रकाश सिंहा सोनू छाबड़ा राजेश गोयल सोनू तिवारी लोकनाथ खुटे सीत गुप्ता सोनू सेन दिनेश पटेल सोभाराम बरीहा रमाशंकर साहू योगेश यादव मनोहर डडसेना महत भोइ दिनबंधु यादव रामकुमार यादव सोमदेव भोई तरुण सोनी मुकुंद यादव हेमलाल चौहान स्त्रुघन बरीहा रामकृष्ण कर रविंद्र प्रधान दुर्गेश भोई संतोष प्रधान जनक भोई उपस्थित थे।