33 वी सब जूनियर प्रथम बालक/ बालिका सब जूनियर दितीय बालक / बालिका 25 26 27 सितंबर 2021 को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसने कोटा अंडर 14 टीम ने पूरे भारत में नया कीर्तिमान स्थापित किया राजस्थान की अंडर 14 टीम पूरे भारत पिरामिड में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राजस्थान का नाम पूरे भारत में रोशन किया हैं जिसमे कोटा से 6 गोल्ड है । अंडर 12 वर्ष पिरामिड में सिल्वर मेडल प्राप्त किया जिसमें कोटा के 6 मैडल है जिसमें रौनक राठौर जिसके आज उसके पापा केंसर पीड़ित इस दुनिया में नही रहे पर उसने सच्ची श्रंद्धांजलि देते हुए 1 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया यह हमारे लिए गौरव की बात है व राजस्थान के खेल जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता में 27 पदक प्राप्त किए हैं , जिसमे 12गोल्ड 14सिल्वर व 2 bronze मेडल मिले हैं यह हमारे लिए व पूरे भारत के लिए आन बान और शान की बात है। विशेष योगदान कोच विजय गोपाल का रहा है इन के सानिध्य में यह प्रतियोगिता मे मिसाल कायम की है
लोक सभा अध्यक्ष महोदय ओम बिरला व इनके मार्गदर्शक मे
कोटा जिला संघ अध्यक्ष , सुनीता व्यास
उपाध्यक्ष, रमेश राठौर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ