जयपुर डीएसटी उत्तर और थाना विद्याधर नगर थाना पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की हैं। उधर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब रखने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया हैं। डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि नशीले और मादक पदार्थ की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विद्याधर नगर निवासी लखन कानवानी उर्फ लक्ष्मण उर्फ लक्की (32) पुत्र किशन कुमार को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 7.26 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। इस पूरे मामले में हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र पाल सिंह की अहम भूमिका रही हैं। उधर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब रखने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गई मीरा देवी (45) पत्नी शिशपाल गांव डूगरों की ढाणी मालियों का मोहल्ला झुंझुंनू हाल कलाकार कॉलोनी शास्त्री नगर की रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध देशी शराब बरामद की हैं। संवाददाता महेंद्र वैष्णव जयपुर