खंडहर की दीवार पड़ोसी के छप्पर में गिरने से सास बहू की दबकर मौत

 हथगांव :- थाना क्षेत्र के कसरांव गांव में मौसम की खराबी से हुई बारिश से नमी खाकर खंडहर की दीवार पड़ोस के छप्पर में जा गिरी जिससे छप्पर के नीचे सो रही सांस- बहू की दर्दनाक मौत हो गयी, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों का तांता लग गया सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय पुलिस, लेखपाल व तहसीलदार शशी भूषण मिश्रा आदि ने घटनास्थल का जायजा लिया और शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया 

         खागा तहसील क्षेत्र के विकासखंड हथगांव अंतर्गत ग्राम कसरांव गांव निवासी कलावती पत्नी स्वर्गीय इंद्रपाल व बहू श्यामा देवी पत्नी स्वर्गीय रोशनलाल गौतम की बीते भोर पहर को सुबह समय लगभग 6 बजे हो रही बारिश से पड़ोसी श्रीकिशन साहू पुत्र रामदास साहू के खंडहर की दीवार गिरने से दब कर मौत हो गयी बताया जाता है कि सास बहू छप्पर के नीचे सो रही थी और इनके पुत्र वह पुत्रियां कच्ची कोठरी के अंदर घर पर सो रही थी तभी बारिश के चलते सुबह पड़ोसी की दीवार गिर गयी। तभी भरभरा कर दीवाल गिरने की आवाज सुनकर घर के अंदर सो रहे परिजन आनन-फानन में निकल कर बाहर आए और देखा कि छप्पर के नीचे दब कर दोनों लोगों की मौत हो गयी, मौत की खबर आग की तरह गांव में फैलते ही देखने वालों का तांता लग गया।

                                     

 

मेराज अहमद फतेहपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!