छुईखदान! 14 नवंबर से 29 नवंबर तक लगातार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की छुईखदान के तत्वधान में केंद्र की भाजपा सरकार के गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान के तत्वधान में जन जागरण अभियान पदयात्रा निकाला गया! आपको बता दें कि लगातार पेट्रोल डीजल एवं घर में जलाए जाने वाले गैस की मूल्य मैं वृद्धि के कारण सालहेकला से होते हुए कुटेलीकला व बोरई तक निकाला गया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान के उपस्थित थे! जिसमें पूर्व विधायक माननीय गिरवर जंघेल जी जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार पटेल जी अशोक जंघेल वैष्णव जी शुभम चंद्राकर जी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे!
R9 भारत गोपी वर्मा की रिपोर्ट