मजदूरों के साथ बैठक संपन्न, मिला माले व एक्टू का जोरदार समर्थन, 56 लोगों ने थामा माले का दामन

 मुकेश गोस्वामी कोडरमा

मजदूरों के साथ बैठक संपन्न, मिला माले व एक्टू का जोरदार समर्थन, 56 लोगों ने थामा माले का दामन

कोडरमा जिले के डोमचांच नगर पंचायत छेत्र दक्षिणी पंचायत भवन स्थित विवाह भवन में मजदूरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता राजेश दास वही संचालन सुदामा दास ने किया। बैठक में मुख्य रूप से ऑल इंडिया सेंट्रल कॉन्सिल ऑफ ट्रेड यूनियन  एक्टू जिला संयोजक विजय पासवान, माले जिला सचिव राजेंद्र मेहता, माले डोमचांच प्रखण्ड सचिव बिनोद पाण्डेय, माले नेता भागीरथ सिंग, मुख्य रूप से उपस्थित हुए बैठक में मुख्य विषय डोमचांच के मजदूरों के साथ ठेकेदार द्वारा काफी शोषण किया जा रहा है। भूख हड़ताल व पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद भी मजदूरों को समय पर मजदूरी नहीं दिया जा रहा ईपीएफ 17 परसेंट तक काटा गया है। जो कि बिल्कुल गलत बहुत से मजदूरों का इपीएफ अकाउंट नहीं खुलना, पेमेंट स्लिप नहीं दिया जाना, सेफ्टी किट, परिचय पत्र ईएसआई बोनस बढ़ोतरी पिछला बकाया राशि आदि सवालों को लेकर चर्चा की गई और इनके मांगों को मजबूती से धरातल पर लाने के लिए ठोस निर्णय किया गया। एक्टू जिला संयोजक विजय पासवान ने कहा समस्या समाधान कर यूनियन को लिखित कॉपी दिया जाए नहीं देने पर डोमचांच के साथ कोडरमा को ठप किया जाएगा जरूरत पड़ने पर सड़क जाम भी किया जाएगा। अपने हक और अधिकार के लिए 56 महिला पुरुषों ने भाकपा माले का सदस्यता ग्रहण किया। साथ ही सभी ने लड़ेंगे ओर जीतेंगे के जोरदार नारे लगाएं ओर निम्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई। सफाईकर्मियों में सनोज भुईया, राजू दास, भागी दास, नुनु साव, कैलाश दास, कमली देवी, ललित, रेणु ,मालती, आमला देवी के साथ सैकड़ो सफाई कर्मी मौजूद थे।

                                                                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!