पलामू जिला के nilamber-pitamber पुर पंचायत लेस्लीगंज में BDO सच्चिदानंद महतो लेस्लीगंज पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र सोनी लेस्लीगंज समाजसेवी बजरंगी सोनी पंचायत समिति सदस्य नागेश्वर राम ने दीप प्रज्वलित कर आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर कार्यक्रम का प्रारंभ किया
जहां पर लोगों की लगभग 400 का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमेंकई प्रकार के इनस्टॉल लगा था जैसे पेंशन, कृषि, आपूर्ति, वैक्सीन, पशु, ऋण,जाती, स्थानीय, आय, जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र संबंधी इनस्टॉल लगाया गया
सबसे ज्यादा भीड़ आपूर्ति तथा इ श्रम कार्ड काउंटर पर देखने को मिला साथ ही लेस्लीगंज के मुखिया धर्मेंद्र सोनी ने कहा कि यह जो शिविर लगा है इस शिविर से ब्लॉक और पंचायत का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा
R9 भारत से प्रेम कुमार का रिपोर्ट nilamber-pitamber पुर थाना पलामू