कोटा खातोली मुकेश गोस्वामी
बाढ़ पीड़ितों का लगातार बढ़ रहा आक्रोश 3 दिन से बैठे हैं धरने पर जिम्मेदारो ने नहीं ली सुध तो जलाया विधायक का पुतला
कोटा जिले तहसील पीपला क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश बढ़ता हुआ ही जा रहा है बाढ़ पीड़ित बैठे हुए हैं उप तहसील कार्यालय खातोली परिसर में 3 दिनों से धरने पर परंतु जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधि सुध लेने नहीं आने से नाराज जनता ने पीपल्दा विधायक रामनारायण मीना का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया और कई तरह के नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन और लोगों ने कई तरह के मिलीभगत भ्रष्टाचार के आरोप अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों पर लगाए