आरोपीयों के कब्जे से 03 मारुति वैन, दो घरेलु LPG गैस सिलेण्डर व गैस रिफिलिंग मशीन जप्त की गयी ।
आरोपी
(1) बबलु पिता कैलाशचन्द्र जाटव निवासी नारायणगढ़
(2) ओमप्रकाश पिता चन्द्रशेखर चौहान निवासी नारायणगढ़
पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ. अमित वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री त्रिलोकचन्द्र पंवार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर से नारायणगढ़ समिती चौराहा के पास गली में घरेलु LPG गैस सिलेण्डर से अवैध रुप से 03 मारुति वैन में गैस रिफिलिंग मशीन द्वारा घरेलु LPG गैस भरते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपीयों के कब्जे से 03 मारुति वैन, दो घरेलु LPG गैस सिलेण्डर व गैस रिफिलिंग मशीन जप्त की गयी। आरोपीयों के विरुध्द थाना नारायणगढ़ पर धारा 285,286,287 भादवि एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, उनि मनोज महाजन, आर 658 देवेन्द्र सिंह, आर 317 अनिल डाबर, आर 857 सुर्यपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
ब्यूरो चीफ हार्दिक हड़पावत की रिपोर्ट R9 भारत मंदसौर