ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर
खागा। 25 सितंबर को माहेश्वरी मार्केट से करीब 30 टन गेहूं लादकर रनियां कानपुर देहात के लिए निकला ट्रक जो गायब हो गया था। उसे पुलिस ने खोज निकाला है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है। गैंग में शामिल चार अन्य लोगों व गेहूं की तलाश पुलिस कर रही है।
कस्बे के माहेश्वरी मार्केट निवासी वागीश कुमार ने अपनी फर्म के जरिये 25 सितंम्बर को एक ट्रक में 296 क्विंटल गेहूं लोड कराकर कुशल फूड्स रनियां कानपुर देहात के लिए भेजा था।
रास्ते में ट्रक चालक व उसके साथियों ने मिलकर ट्रक को गायब कर दिया और गेहूं भी ले गए। वागीश कुमार ने इसकी रिपोर्ट खागा कोतवाली में दर्ज कराई थी। मामले की जांच एसएसआई बृजेश यादव कर रहे थे।
एसएसआई बृजेश यादव, उप निरीक्षक अरविंद वर्मा सर्विलांस सेल सिपाही अबरार, अनुज यादव व रामकुमार की टीम ने इस घटना में शामिल एक आरोपी संतोष यादव निवासी बिरिया थाना डेरापुर कानपुर देहात को गिरफ्तार किया है।
मेराज अहमद फतेहपुर