“शातिर लूटेरा अभियुक्त घायल/गिरफ्तार”
थाना ककरौली, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 18.10.2021 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही, 01 शातिर लूटेरे अभियुक्त को जटवाडा नहर पुल से घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विभिन्न थानाक्षेत्रों में अपना नाम बदल-बदल कर रहता था तथा लूट व चोरी की घटनाओं को कारित करता था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. सानिल उर्फ सलीम उर्फ बहरा पुत्र रहीमूद्दीन उर्फ नत्थू उर्फ रमजानी निवासी नया गांव थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
1. 01 तमंचा मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
2. 01 मोटरसाइकिल डिस्कवर – अपठित नम्बर।
नोट- गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लूटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर लूट एवं चोरी के लगभग आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस
रिपोट अंकुर कुमार