उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव ने मासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नवम्बर 2021 की उपलब्धियों से आम-जनों को अवगत कराया

उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव ने मासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नवम्बर 2021 की उपलब्धियों से आम-जनों को अवगत कराया। उन्होने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत् रामरेखा में मेले का आयोजन न कराते हुए शांति पूर्ण माहौल में श्रृद्धालुओं ने पुजा-अर्चना की। जो सफलता पूर्वक सम्पन्न रहा। जिले में सभी पर्व-त्यौहार सौहार्दय पूर्ण वतावरण में सम्पन्न रहा। 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती मनाई गई, प्रतिमा पर मार्ल्यापण करते हुए जिले मे सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ, जिन्होने अपने विजन के अनुसार अच्छा कार्य किया था, उन्हे सम्मानित किया गया। साथ हीं कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ, जहां अलग-अलग गाथाओं से कवियों ने लोगों का मन लगाये रखा, जिले में इस तरह के कार्यक्रम आयोजन काफी दिनों के बादे किया गया। उन्होने बताया कि 16 नवम्बर से पंचायतवार आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया है। एक दिन में तीन प्रखण्डों के पंचायतों एवं नगर के दो वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन करते हुए जन समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से की जा रही है। यह सरकार की महत्वकांक्षी जन कल्याणकारी पहल है, जिसका लाभ ग्रामीणों को तत्काल दिया जा रहा है। प्रखण्ड प्रशासन इकठे् शिविर में स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को लाभ देने का कार्य कर रहें है, त्वरित कार्रवाई के साथ-साथ लंबित आवेदनों को उच्च अधिकारी की निगरानी में मामले के निष्पादन की कार्रवाई की जा रही है। विशेष शिविर के माध्यम से 10 हजार से अधिक आवेदन आ चुका है, जिसमें 40 प्रतिशत मामलों को निष्पादित किया जा चुका है। सिमडेगा जिले में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की दिशा में कार्यक्रम के अगले गुरूवार को अनुपालन दिवस का आयोजन कर प्राप्त आवेदनों को डिस्पोज कर लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। 21 नवम्बर को जिले में पुस्तकालय महोत्सव मनाया गया, जहां पदाधिकारी, शिक्षक, नगरवासी, प्रेस के बन्धु जिला प्रस्ताकालय से जुड़ जिला पुस्तकालय में अधिक से अधिक लोग पढ़ाई कर सके, शामिल हो सकें। उन्होने कहा कि जिला पुस्तकालय को और बेहरत बनाने की कवायद की जा रही है, रिक्त भूमि भवन का निर्माण कर स्टडी रूम एवं पुस्तक संग्रहण केन्द्र बनाये जाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होने कहा कि धान अधिप्राप्ति योजना अगले तीन महिने गतिमान रहेगी, धन कटनी का कार्य खत्म होने की ओर है। 17 लैम्पसों में धान जमा किया जायेगा, 50 प्रतिशत राशि धान जमा करने पर और 50 प्रतिशत लैम्पस से उठाव होने के उपरांत किसानों को उसकी राशि मिलेगी। पिछले धान अधिप्राप्ति योजना में 59 हजार 900 क्विं धान का उठाव किया गया, सभी को राशि दी जा चुकी है, इस वर्ष भी धान अधिप्राप्ति योजना का सफल क्रियान्वयन एवं लैम्पस से समय पर धान का उठा, समय पर उनके खाते में राशि हस्तान्तरित करने का प्रयास रहेगा। जिले में छः जगहों पर मल्टीपर्पस हॉल का निर्माण किया जा रहा है। आसनबेड़ा में बांस की खेती के साथ मल्टीपर्पस हॉल का निर्माण किया जा रहा है, जहां कारीगारों को कारीगरी में सहयोग होगा साथ हीं निर्मित सामग्री रख सकेंगे। केरसई के गुलझरिया में हस्तकरघा हेतु, पोगलोया में रागी प्रोसेसिंग सेन्टर विकसित किया जा रहा है, जोहार रागी के नाम से सामग्री बनाकर बाजारों में उतारा जायेगा। जेन्जरीकानी और बनमारा पहले कोविड टीकाकरण गांव होने पर एक-एक मल्टीपर्पस हॉल अर्वाड के रूप में दिया गया। नगर सलडेगा में टमाटर प्रोसेसिंग का निर्माण किया जाएगा, जिले में टमाटर की उपज काफी अच्छा है, किसानों को अपने टमाटर को फेंकना न पड़े, टमाटर प्रोसेसिंग सेन्टर में दें, उन्हे उचित दाम भी मिलेगा, और सिमडेगा री कॉन्सेप्ट की दिशा में और आगे बढ़ सके। lभारतीय वायुसेना के एचआर सेक्सन के विंग कमाडर ने जिले के बच्चों को वायुसेना में बहाल हेतु ट्रेन्ड किया। उन्होने कहा कि अन्य शहरो की तर्ज पर सिमडेगा जिला में भारतीय वायुसेना में बहाली हेतु विंग कमाण्डर के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिला, इससे यहां के बच्चों में भारतीय वायुसेना में बहाल में रूझान आयेगा, आने वाले समय में भारतीय वायुसेना की बहाली करा सकते है, और लोगों को रोजगार से भी जोड़ सकते हैं। 26 नवम्बर को जिले में संविधान दिवस मनाया गया। 27 नवम्बर को सदर अस्पताल में आदिम जनजाति एवं टाना भगत परिवारों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।
जिले में पहला मनरेगा पार्क ठेठईटांगर के बिंझियाबांध बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि मनरेगा पार्क एक आर्दश मनरेगा मॉडल पार्क बनेगा, जहां धारातल पर योजना के प्रति लोग जान सकेंगे, लोगों को मनरेगा पार्क में ट्रेनिंग दी जाऐगी, जहां लोग देख कर सीख सकेंगे, और बाहर जाकर इसका अनुकरण करेंगे। उन्होने बताया कि मनरेगा पार्क जिले में सभी जगहों पर विकसित किया जायेगा। छात्रवृति योजना के तहत् 46 हजार छात्राओं को छात्रवृति हेतु अनुमोदन किया जा चुका है। 31355 बच्चोें को छात्रवृति का लाभ दिया गया है, आवंटन प्राप्त होते हीं अन्य बच्चों को भी छात्रवृति योजना का लाभ दे दिया जायेगा। एससी, एसटी एक्ट के मामले के निष्पादन की दिशा में लंबित चार सीट फाईल करा लिया गया है। 17 मामलों पर आवश्यक निर्णय लिये गए है। सबसे अधिक मामले में चार सीट में मामले को सख्त पाया गया था, कम्पशेशन की जो अगली किस्त की राशि है उसे हस्तान्तरित कर दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग के द्वारा 12 दिव्यांग यंत्र वितरित किया गया है। चार जलाशयों का वनाधिकार पट्टा का वितरण मछुआरों के बीच किया गया है। इससे मत्स्य पालक अपने अधिकार के साथ मछली पालन को बढ़ावा देंगे, साथ हीं जलाशयों में लगाये केज कल्चर जैसी योजनाओं का लाभ लेकर मछली पालन कर सकेंगे। कोविड टीकाकरण कार्य जिले में धीमी बताई गई, उन्होने कहा कि दिसम्बर माह से सेशन साईट को बन्द करते हुए 155 स्वास्थ्य केन्द्रों के एएनएम के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है, और सर्वें कराने के बाद उनका टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने डोर टू डोर वैक्सीनेशन कराने हेतु बाईक की उपलब्धता की बात कही। उन्होने कहा कि प्रत्येक प्रखण्ड में दो-दो बाईक की सुविधा बहाल होगी। एएनएम या सहिया को बैठा कर ले जाएं, और कोने-कोने के लोंगों का डोर टू डोर टीकाकरण करा सकें। उन्होने कहा कि नये वर्ष में सभी मिलकर जिले को एक नई संरचना, आशा एवं विकास की धारा पर ले जाने के लिए एक नये प्लान के साथ हमलोग और भी अच्छे मूड में आगे बढ़ेंगे। मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमती रेणु बाला उपस्थित थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!