ग्राम पंचायत महुलिया के बगैया ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन किया गया

 पाटन प्रखण्ड के नावाजयपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत महुलिया के बगैया ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी गाँव के ग्रमीण जनता उपस्थित रहे इस ग्राम सभा की अध्यक्षता महुलिया पंचायत के मुखिया सुरेंद्र मांझी के द्वारा किया गया जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत मनरेगा संबंधित अगमनी वर्ष 2022/2023 के नया योजना का रूपरेखा तैयार किया गया जिसमें मिट्टी मोरम रोड पथ निर्माण टी सी बी ,डोभा, कुंवा तलाब  मुर्गा शेड बकरी शेड इत्यादि नरेगा के तहत योजना का जानकारी भी दिया गया साथ ही मुखिया मद से 14 वे 15वें वित्त आयोग मद का भी जानकारी दिया गया जिसमें चबूतरा निर्माण,पी सी सी पथ निर्माण,नाली का निर्माण,चम्पा कल, कलभट निर्माण इत्यादि योजना पर भी पहल किया गया मौके पर उपस्थित रहे रोजगार सेवक नवीन कुमार,स्वयंसेवक जागृति देवी पति प्रमोद कुमार रवि एवं उपस्थित सभी ग्रामीण जनता थे

                                   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!