खेरागढ़:-पूरा मामला थाना खेरागढ़ के अंतर्गत खेरागढ़ कस्बे के खटीक पाड़ा मोहल्ला निवासी 9 वर्षीय किशोर की नदी में नहाते समय नदी में डूबने से मौत हो गई थी घटना करीब 3 महीने पूर्व की है दि.26/08/21की है जो फरियादी शुभराती ने कोर्ट में धारा 156/3 के तहत मुकदमा पंजीकृत करा आला अधिकारियों के सामने न्याय की गुहार लगाई है और अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर आज दिनांक 30/11/21 को एसपी वेस्ट सत्यजीत कुमार गुप्ता ने कोट के आदेश अनुसार मामले की जांच करने कस्वा खेरागढ़ खटीक पाड़ा मैआए और मामले की पेडी का कर कोर्ट में रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया पूरी जानकारी कोट से करने की हिदायत दी घटनास्थल पर पहुंचकर मैं थाना खेरागढ़ फोर्स के साथ विवेचना की जिसमें वादी तूतूरिया एवं अन्य लोग विवेचना के दौरान निर्दोष पाए गए प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीक पाड़ा मोहल्ला निवासी अरबाज उम्र करीब 9 वर्ष पुत्र शुभ रात्रि शनिवार दोपहर को घर से अपने दोस्तों के साथ उटांगन नदी में नहाने के लिए गया जहां एनीकट पर नहाने के दौरान किशोर नदी में डूब गया जब दोस्तों ने किशोर को नदी में डूबते हुए देखा तो किशोर के घर पर सूचना दी जहां सूचना पर किशोर के परिजन नदी की ओर दौड़े और किशोर को नदी से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ ले आए जहां चिकित्सकों ने किशोर को मत घोषित कर दिया सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
संजय सिंह तोमर रिपोर्टर R9 भारत आगरा