ईद-मिला-दुन्नबी और शरद पूर्णिमा के साथ दीपावली को ध्यान में रखते हुए मन्दसौर पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैगमार्च निकाला गया।
ये फ्लैगमार्च शहर में अमन और शांति बनी रहे, साथ ही किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व त्यौहारों के मौके पर शहर में किसी प्रकार का कोई हुड़दंग ना करे इसलिए निकाला गया।
अपराधियो और असामाजिक तत्वों के भीतर पुलिस और प्रशासन के साथ ही कानून का डर बना रहे इसलिए ये एक प्रकार का पुलिस का शक्ति प्रदर्शन है साथ ही एक चेतावनी भी, की यदि शहर की फिज़ा को खराब करने की कोशिश करी तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।