राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021 में राम रामवती परते का चयन मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर में हासिल किया प्रथम स्थान

R9 भारत संवाददाता
छत्रपाल मरावी जिला मंडला की रिपोर्ट
मंडला:– मंडला जिले के आदिवासी विकास खंड मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत कौवाडोंगरी के पोषक ग्राम सकरी निवासी सुश्री रामवती परते का चयन राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021में चयनित हुई। जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 27 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मंडला जिले से मध्य प्रदेश की प्रतिनिधित्व करते हुए सुश्री रामवती परते ने राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान के रुप में विजेता दिलाई। इस प्रतियोगिता में सुश्री रामवती परते को प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा मेंडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इन्होंने राज्य, जिला, ब्लाक एवं अपनी ग्राम का गौरव बढ़ाई एवं अपने माता-पिता का हौसला बढ़ाई। इसकी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयन होने पर सभी शुभचिंतकों नें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। जिसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उनकी उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। वही निवास विधानसभा विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, विकास खंड मोहगाँव शिक्षा अधिकारी आर एस भगत, हायर सेकेंडरी विद्यालय सिंगारपुर प्राचार्य जे एस उइके, प्रभारी प्राचार्य जे के बैरागी, पीटीआई अशोक वरकडे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगाँव प्राचार्य नारायण भवेदी, पत्रकार हीरा सिंह उइके, जनपद पंचायत मोहगाँव अध्यक्ष मालती मरावी, जिला पंचायत सदस्या अनुसुईया मरावी, भैयालाल वरकडे, टिर्रू लाल परते गोपाल सिंह उइके, नंदू लाल परते सोनिया उइके, एम एस सरोते, आरएन गर्ग, नवल सिंह उइके, सीताराम उइके, सरपंच ग्राम पंचायत सिंगारपुर पुष्पा परते, रामसिंह उइके, देवकी बाई उइके, प्रियंका तेकाम, कौआडोंगरी सरपंच कमलवती वरकडे, मलवाथर सरपंच राधेशाह मरावी सहित सभी ने रामवती परते को कोटि कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके निरंतर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!