महिला जागरूकता अभियान के तहत श्री गौतम सिंह जिला कलेक्टर मंदसौर एवं श्री सुनील कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में श्री सौरभ कुमार अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण मंदसौर, श्री किरण चौहान डीएसपी महिला सेल प्रभारी मंदसौर प्रभारी थाना प्रभारी श्री एस0एस0 चौहान अफजलपुर के स्टाफ द्वारा महिला जन जागरण अभियान के अंतर्गत अफजलपुर के ग्राम बाशाखेड़ी डेरा में बांछड़ा समुदाय के के लोगों के बीच जाकर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बांछड़ा समाज के महिला पुरुषों बच्चों को बांछड़ा समाज के उत्थान के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराकर जानकारी प्रदान की गई बाछड़ा समाज के बच्चों को शिक्षित करने रोजगार हेतु योजनाओं की समझाइश दी गई अनैतिक गतिविधियों में लिप्त समाज के लोगों को मुख्यधारा से जुड़ने हेतु जागरूक किया गया शराब से होने वाले नुकसान से अवगत कराकर नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया गया बांछड़ा समाज की महिलाओं को समूह बनाकर लघु उद्योग बनाकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया उपरोक्त शिविर में बाशा खेड़ी के गणमान्य नागरिक श्री पन्नालाल जी गुर्जर कमल सिंह चौहान श्रीमती ताराबाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गुलाब आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ हार्दिक हड़पावत की रिपोर्ट R9 भारत मंदसौर