Slug:साढ़े पांच ग्राम ब्राउन शुगर के साथ काला स्कॉर्पियो व दो तस्कर गिरफ्तार कर भेजे गए जेल।
ब्राउन शुगर के धंधेबाजों का अब कोई खैर नहीं है।: थाना प्रभारी प्रतापपुर
Location:Pratappur,Chatra
By:Kr Chandan
Anchor: प्रतापपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो में दो व्यक्ति कुंदा से प्रतापपुर की ओर आ रहे हैं। जो कुंदा के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में अफीम की खेती कराते हैं। और साथ ही अफीम व डोडा का व्यवपार करते हैं।जिसके बाद प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार के द्वारा प्रतापपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर प्रतापपुर से जोरी की ओर जाने वाली सड़क ग्राम गांगपुर जंगल के पास चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ी को रोका तो दोनो तस्कर भागने लगे लेकिन,पुलिस ने दोनो तस्करों धर दबोचा। जिसमे पकड़े गए तस्कर अमन कुमार पिता सत्यनारायण प्रसाद खूँटी जिला अंतर्गत मुरहू थाना का रहने वाला है व दूसरा गौरभ कुमार पिता सुरेंद्र साहू रांची के मांडर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। वही इस संबंध में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया की दोनो तस्करों के पास से एक काला रंग का स्कॉर्पियो हैं जिसका गाड़ी संख्या JH01DN7938 है। साथ ही 27 पुड़िया यानी की साढ़े पांच ग्राम ब्राउन शुगर,व बैंक ऑफ इंडिया मांडर शाखा एवं एक्सिस बैंक अशोक नगर रांची,8 चेक बुक, आठ डेबिट कार्ड, यूनियन बैंक व एक्सिस बैंक का बीजा कार्ड, एक आधार कार्ड,वॉकी टॉकी,14700/नगद राशि, तीन मोबाइल और डोडा खरीद बिक्री का पर्चा जप्त किए गए। जिसके बाद प्रतापपुर पुलिस मामला दर्ज कर दोनो तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
बाइट: एसडीपीओ अविनाश कुमार चतरा।