प्रेस विज्ञप्ति
थाना मोतीपुर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को मय आलाकतल के साथ
किया गया गिरफ्तार
दिनांक- 18.10.21 गिरफ्तारी का दिनाँक व समय- 18.10.21, समय 10.30 बजे
गिरफ्तारी का स्थान- कारीकोट मन्दिर के पास अभियुक्त का नाम, पता-
1.ढोढे पुत्र राम खेलावन पाल नि0 गड़ेरियनपुरवा दा0 उर्रा थाना मोतीपुर बहराइच उम्र- 37 वर्ष
2.कार्य विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा ग्राम उर्रा में हुई गैर इरादतन हत्या की घटना कारित / वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मिहीपुरवा के निर्देशन में थानाध्यक्ष मोतीपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.10.21 को थाना मोतीपुर बहराइच की पुलिस टीम द्वारा ढोढे पुत्र राम खेलावन पाल नि0 गड़ेरियनपुरवा दा0 उर्रा थाना मोतीपुर बहराइच उम्र- 37 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 504/21 धारा 304 भादवि को कारीकोट मन्दिर उर्रा के पास से समय 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त की निशादेही पर आलाकतल बाँस का डण्डा बरामद कर जिला कारागार बहराइच भेजा गया।
संक्षिप्त विवरण- उल्लेखनीय है कि वादी श्री बुधराम विश्वकर्मा पुत्र बृजलाल नि0 अहिरन पैरुवा थाना मोतीपुर बहराइच की तहरीर सूचना पर दिनाँक 17.10.21 को मु0अ0सं0 504/21 धारा 304 भादवि बनाम ढोढे पुत्र राम खेलावन पाल नि0 गड़ेरियनपुरवा दा0 उर्रा थाना मोतीपुर बहराइच के विरूद्ध पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 श्री अवधेश कुमार द्विवेदी द्वारा की जा रही है। अभियुक्त द्वारा मृतक बृजलाल पुत्र अवतार उम्र 60 वर्ष की खेत में जानवर चले जाने की बात को लेकर दिनाँक 17.10.21 की रात्रि में लाठी डण्डे से मारपीट कर घायल कर दिया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री बृजानन्द सिंह
1.उ0नि0 श्री अवधेश कुमार द्विवेदी
2.हे0का0 राम अशीष वर्मा
3.का0 तपेन्द्र साहनी
Bahraich se ajit kumar