Breaking news मंदसौर से,
सीतामऊ सुवासरा रोड़ पर लगातार सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आज रात्रि को भी एक कार और मोटरसाइकिल की खतरनाक आमने सामने भिड़ंत हुई जिसमें गोपी नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस रोड़ पर लगातार मन्दसौर जिले के सीतामऊ सुवासरा रोड़ पर खेजड़िया के यहां पर एक कार और मोटरसाइकिल की खतरनाक आमने सामने भिड़ंत हुई है। जिसमें गोपी नामक युवक का एक्सीडेंट हुआ है। ऐसी जानकारी मिल रही है। खबर की सूचना मिलते ही 100 डायल की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर घायल व्यक्ति को तत्काल मन्दसौर जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच चल रही है।
ब्यूरो चीफ हार्दिक हड़पावत की रिपोर्ट R9 भारत मंदसौर