सीडीओ ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक
हथगांव विकासखंड हथगाम क्षेत्र के कनकपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने चौपाल लगाकर फैलने वाली बीमारियों से बचने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया
खागा तहसील क्षेत्र के विकासखंड हथगांव अंतर्गत कनकपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय मैं ग्रामीणों की चौपाल लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने बीमारियों के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि स्क्रैप टाइप्स आफ बैक्टीरियल डिजीज से बचने के लिए घरों में चूहे , छछूंदर आदि को टिकने ना दें और इन्होंने चूहों को पकड़ने एवं कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया और आसपास साफ-सफाई रखने की भी अपील किया। और इन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए बताया कि डीडीटी का छिड़काव कर नालियों को साफ सुथरा बनाए रखा जाए। तथा ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार मौर्य से कहा कि मनरेगा के तहत मजदूर लगाकर 2 दिन में सफाई अभियान चलाकर इसे समाप्त किया जाए ।और उन्होंने वहां पर 133 लोगों के लंबित पड़े वृद्धा पेंशन को निस्तारण हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया
मेराज अहमद फतेहपुर