ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर
जानकारी के अनुसार रविवार को जाफरगंज थाना क्षेत्र के रावतपुर नहर पुल के समीप पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार हरिश्चंद्र (52) पुत्र राजाराम यादव व जयसिंह यादव (53) पुत्र श्रीपाल यादव दोनों निवासी तहबलपुर थाना जाफरगंज घायल हो गए।
सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां पर चिकित्सक ने हरिश्चंद्र को मृत घोषित कर दिया। हरिश्चंद्र की मौत की पुष्टि होते ही परिजन शोक में गमगींन रहे।
सूचना जाफरगंज थानाध्यक्ष केशव वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मेराज अहमद फतेहपुर