पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सदर थाना क्षेत्र में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान देसी और विदेशी शराब की बरामदगी हुई है. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरसा बस्ती पासी खाना इलाके में छापामारी कर पांच लीटर देसी शराब बरामद किया गया तथा कारोबारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. दूसरी कार्रवाई बटराहा इलाके में हुई है जहां एक स्वर्ण कारोबारी सोना दुकान की आड़ में अवैध शराब का धंधा कर रहा था तथा दुकान से ही शराब की बिक्री की जा रही थी.
थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, अवर निरीक्षक वर्षा कुमारी, सअनि नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र साह तथा पैंथर मोबाइल के जवानों द्वारा छापेमारी की गई. सोना दुकान से 44 बोतल शराब बरामद की गई. 4 ब्रांड की कुल 44 बोतलें बरामद की गई. दुकान से लगभग 11 लीटर शराब बरामद किया गया. शराब कारोबारी विनोद ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. शराब कारोबारी विनोद ठाकुर पहले भी अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. छापेमारी के बाद बरामद शराब को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.