खैरागढ़ विधानसभा के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 की श्रीमती ममता राजेश पाल खेलबो जीतबो गड़बो नवा छत्तीसगढ मितान क्लब मैं शामिल हुई*
संकुल स्तरीय खेल ठाकुर टोला में
छ ग शासन की जबरदस्त योजना “खेलबो जितबो गड़बो नवा छत्तीसगढ़” के अंतर्गत ठाकुर टोला में मितान क्लब का खेल आयोजन हुआ जिसमें ग्राम पंचायत अचानक पुर ठाकुर टोला, गर्रा, सिंगारपुर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया साथ ही महिला समूह की महिलाओं ने भी अपना प्रतिभा दिखाई तथा स्कूली छात्राओं के साथ महिला समूह टीम व स्कूली छात्राओं के बीच कबड्डी का आयोजन हुआ जिसमें महिला समूह प्रथम रही साथ ही रस्सी कसा के खेल में भी महिलाओं ने बाजी मारी
युवा कबड्डी में सिंगारपुर पंचायत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
खो खो में अचानकपुर की छात्राओं ने बाजी मारी युवा मैराथन दौड़ में बेलगांव प्रथम रहा एवम्
जिसमे क्षेत्र क्रमाक 01के महिलाओ के मार्गदर्शक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल जी ने पहुंच कर महिला समूह की टीम में शामिल हुई *
काफी रोचक रहा महिलाएं व बालिकाओं की कबड्डी*
महिलाओ और युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा मेडल और सील्ड देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में ग्राम पंचायत सचिव सरपंच अनिल पुलस्त्त , रोहित पुलस्त,प्रेम लाल साहू, राधा मोहन दास वैष्णव, शेर सिंह मेरावी , सिंगारपुर उप सरपंच रामस्वरूप, सरस्वती देवलाल पुलस्त ,नरसिंह साहू, भारी संख्या में ग्राम वासी व शिक्षा विभाग की शिक्षक एवम नेहरू युवा केंद्र छुई खदान ब्लाक के एनवायवी मनोज साहू जी का अहम भूमिका राहा।
R9 भारत गोपी वर्मा छुईखदान