ओड़िशा के केन्दुझर जिला बड़बिल में PWD कार्यालय के निकट एक दुर्घटना घटने से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।स्थानीय लोगो के कहने के अनुसार PWD विभाग के द्वारा जो रोड निर्माण का काम किया जा रहा है वहा सतर्कता सूचना बोर्ड न होने के कारण ये दुर्घटना घटी है। एक बाइक चालक उस रास्ते से बड़बिल की ओर आते समय PWD के द्वारा निर्माण किया जा रहा डिवाइडर से टकराकर बाइक चालक लहुलहान हो गया।
घायल व्यक्ति है दुर्गा प्रसाद महाराणा ये ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति की सर पर गंभीर चोट लगी है। घटना स्थल में स्थानीय पत्रकारों ने पहुंचकर घायल व्यक्ति को बड़बिल समूह स्वस्थ केंद्र पहुंचाया । हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से घायल व्यक्ति को क्योंझर मुख्य चिकित्सालय भेजा गया है।
ओडिशा के केन्दुझर जिला बड़बिल से सज्जाद आलम की रिपोर्ट R9 bharat.