मंदिर में हो रही चोरी में रुकावट को दूर करने में ले ली दो की जान, महाराजगंज पुलिस ने हत्यारों को पकड़ा किया खुलासा!

मंदिर में हो रही चोरी में रुकावट को दूर करने में ले ली दो की जान, महाराजगंज पुलिस ने हत्यारों को पकड़ा किया खुलासा!
थाना परसामलिक क्षेत्रान्तर्गत हुई सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश घटना में शामिल 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 18.11.2021 को थाना परसामलिक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महदेईया में मन्दिर मे रहने वाले साधू रामरतन(उम्र करीब 75 वर्ष) व एक महिला कलावती (उम्र करीब 70 वर्ष) की हत्या हुई थी । घटना स्थल का निरीक्षण श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा किया गया था। घटना के सम्बन्ध में थाना परसामलिक पर मु0अ0सं0-139/2021 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके शीध्र अनावरण हेतु पुलिस की 05 टीमें लगाई गयी थी। आज दिनांक 03/12/2021 को उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी विवरण- सर्विलांस सेल व इलेकट्रानिक उपकरणों की मदद से मुखविर खास की सूचना पर घटना से शामिल अभियुक्त संतोष (सोनू) विश्वकर्मा पुत्र जगरनाथ विश्वकर्मा निवासी कैथवलिया उर्फ बरगदही महराजगंज को प्रा0 वि0 हरदी डाली से गिरफ्तार किया गया। जिसकी नियमानुसार जामा तलाश ली गई तो उसके पहने पैण्ट की पीछे की जेब से एक अदद मोबाइल कार्बन कम्पनी व रंग काला / लाल की पैड K-9 MAX – 9.0 मेगा बरामद हुआ । जो मृतका कलावती देवी का मोबाइल मौके से गायब हुआ था उक्त मोबाइल सोनू के पास से बरामद हुआ । अभियक्त को पुलिस हिरासत मे लिया गया।

पुछताछ विवरण- घटना में शामिल अन्य व्यक्ति रोहित उक्त के बारे में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर सोनू ने बताया कि साहब रोहित मेरे बड़े भाई राजू का साढू है जो मेरा मित्र है । जो फरेन्दा कस्बा स्थित मुहल्ला निराला नगर में रहता है जिसे अभियुक्त सोनू की निशानदेही पर उसके घर से बारगी दबीश देकर घेर घार कर पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रोहित विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर विश्वकर्मा निवासी निराला नगर वार्ड नं0 8 आनन्द नगर फरेन्दा थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज उम्र करीब 35 वर्ष बताया गया ,घटना के बारे में पूछ- ताछ की गयी तो बताने लगा कि साहब इस समय मैं बेरोजगार हूँ इसी कारण ईधर – उधर घूमता रहता हूँ । इसी दौरान में अपने ससुराल महदेइया स्थित टोला बकुलादह भी आता -जाता रहता था । मेरे ससुराल के ठीक उत्तर दिशा में स्थित बाग में एक मंदिर भी है जिस पर टंगे घण्टों पर मेरी नजर काफी दिनों से थी । लालच में मैं घण्टों की चुराने की फिराक में लगा हुआ था । इसी दौरान मेरे साढू राजू विश्वकर्मा निवासी ग्राम बरगदही थाना सोनौली के नवजात बालक की मृत्यु हो जाने के कारण सहानुभूति जताने मैं बरगदही गया था जहाँ मेरी मुलाकात मेरे साढू के छोटे भाई सोनू उर्फ संतोष से हुई मुलाकात के दौरान ही मैंने सोनू को महदेइया कुटी पर टंगे घण्टों / घण्टियों के बारे में बताया । कि थोडी से मेनहत में काफी पैसा मिल सकता है । इसी के तहत दिनांक 18.11.2021 को शाम लगभग 6.00 बजे हम दोनो लोग मेरा मो0सा0 सुपर स्पेडंर से बरगदही से चल कर महदेईया बकुलादह स्थित अपने ससुराल आये । हमने अपनी मो0सा0 अपने ससुर शिवशंकर विश्वकर्मा के घर पर खडी कर नेपाली शराब अपने ससुर के मकान के बगल में स्थित बास के कोठी के पास पिये । शराब पीने के बाद मैं और सोनू बनाई गई योजना के अनुसार पैदल ही महदेईया कुटी पर पहुंचकर मन्दिर के पास पुवाल में छिपकर आहट लेते रहे काफी देर बाद जब हम दोनो को लगा की साधू व सधुवाईन सो गये है । मैं और सोनू मन्दिर में लगे घण्टों को लूटने का प्रयास करने लगे । इसी बीच सधुवईन जग गई और हम लोगो को कौन हो कौन हो की आवाज देने लगी कि उसी समय बाबा भी जग गये तथा लाठी लेकर हम दोनों की तरफ मारने के लिए आगे बढे । हम दोनों बाबा से लड़ गये तथा बाबा की लाठी छिन कर उनके सर पर मारने लगे बाबा जमींन पर गिर गये । सधुवाईन भी मौके पर ही लाठी के प्रहार से मौके पर गिर गई । दोनों लोग जमीन पर गिर कर छटपटाने लगे तो हम दोनों उनको घसीट कर कुछ दूर ले जाकर रख दिये ।
मन्दिर के चबुतरे पर रखी एक छोटी हाथी की मुर्ति को उठाकर बाबा के सर पर पटक दिये और विश्वास कर लिये की दोनों मर गये हैं तो हम लोग मन्दिर से घण्टा व सधुवाईन के कमरे के बक्से से पैसा लूटकर चले गये । सुबह हम दोनों लूटे हुए घण्टो को नौतनवा बाजार के बर्तन दुकानदार मिट्ठू कौशल जो हम लोगों की जान पहचान का है जिसकी दुकान बर्तन गली नौतनवा में स्थित है जिसे हम दोनों ने तीन सौ रुपया प्रति किलो के हिसाब से बेचे थे कुल 4500 रुपया मिला था,लूटे हुए माल के पैसों व मोबाईल को हम दोनों आपस बाट लिये थे । दोनों अभियुक्तगण को हिरासत पुलिस में लिया गया व अभियुक्तगणो की निशानदेही पर मिट्ठू कौशल पुत्र केशरी प्रसाद निवासी बर्तन गली थाना नौतनवा के दुकान से चोरी का बेचा हुआ कुल 13 अदद छोटे / बडे पीतल / पीले धातु की घण्टे बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तगणो ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0-139/2021 धारा 302 भा0द0वि0 बढोतरी धारा-34,394,411 भा0द0वि0

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. संतोष विश्वकर्मा पुत्र जगरनाथ विश्वकर्मा निवासी कैथवलिया उर्फ बरगदही महराजगंज
2. रोहित विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर विश्वकर्मा निवासी निराला नगर वार्ड नं0 8 आनन्द नगर फरेन्दा थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज उम्र करीब 35 वर्ष
3.मिट्ठू कौशल पुत्र केशरी प्रसाद निवासी बर्तन गली थाना नौतनवा (चोरी के घण्टे खरीदने वाला)

बरामदगी- मृतका कलावती देवी का मोबाईल फोल कार्बन कम्पनी… के-9 मैक्स
13 अदद छोटे / बडे पीतल / पीले धातु की घण्टे घण्टो का वजन क्रमशः 1. 2 किलो 50 ग्राम 2. 01 किलो 300 ग्राम 3- 01 किलो 50 ग्राम 4. 750 ग्राम 5. 800 ग्राम 6. 01 किलो 50 ग्राम 7. 800 ग्राम 8. 1 किलोग्राम 9. 850 ग्राम 10. 500 ग्राम 11. 350 ग्राम 12. 350 ग्राम 13. 300 ग्राम कुल संयुक्त वजन 11 किलो 100 ग्राम आया ।

दोनो अभियुक्तों के पास से क्रमश 1250,1000 कुल 2250 रुपया नगद

पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज थाना परसामलिक
2.प्रभारी निरीक्षक श्री शशांक शेखर राय थाना सोनौली महराजगंज
3.एस0 ओ0 जी0 प्रभारी निरीक्षक श्री रामाशीष यादव,
4.सर्विलासं सेल प्रभारी उ0नि0 श्री अनध कुमार
5.उ0नि0 श्री मनोज कुमार यादव, एस0 ओ0 जी0 6.हे0 का0 संजय कुमार सिंह, सर्विलासं सेल
7.हे0 का0 विपेन्द्र मल्ल, एस0 ओ0 जी08.हे0 का0 रामभरोस यादव, एस0 ओ0 जी0
9.हे0 का0 विद्या सागर, एस0 ओ0 जी010.हे0 का0 वीनित कुमार, एस0 ओ0 जी011.हे0 का0 धनन्जय सिंह, एस0 ओ0 जी0
12.हे0का0 अजय यादव एस0 ओ0 जी013.का0 चन्दशेखर यादव सर्विलासं सेल14. का0 शैलेन्द्र त्रिपाठी एस0 ओ0 जी0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!