Slug:आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन आयोजन में पहुंचे श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री सत्यनन्द भोक्ता व डीसी अंजली यादव।
गुरिया मुख्य मार्ग से सिद्धकी पंचायत सचिवालय जाने वाले मार्ग में जल्द लगाया जाएगा काम: मंत्री सत्यानंद भोक्ता।
Location:Pratappur,Chatra
By:Kr Chandan
Anchor: शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रतापपुर प्रखंड के सिद्की की पंचायत में शिविर लगाया गया। इस शिविर में झारखंड के श्रम नियोजन सा प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता व चतरा डीसी अंजली यादव शामिल हुए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।शिविर में पेंशन आदि से जुड़ी समस्याओं का निराकरण समेत कमाल जॉब कार्ड वा धोती साड़ी व लुंगी आदि का वितरण किया गया। वही हड़िया बिक्री के रोजगार में लगे महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत एक वैकल्पिक रोजगार बंद कराने के लिए आवेदन दिया गया।और 18 से 59 वर्ष की ग्रामीण का इस श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया। सिद्की सचिवालय में शिविर आयोजित सीओ जुल्फिकार अली के नेतृत्व में कि वही मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बताए कि मुख्य मार्ग गुरिया से सिद्धकी पंचायत सचिवालय जाने वाले मार्ग पर जल्द काम लगाया जाएगा। जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मुरली यादव तथा संचालन मुखिया सरिता देवी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया वही शिविर का शुभारंभ श्रम नियोजन सह प्रशिक्षण मंत्री व डीसी अंजली यादव के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से 100 विधवाओं को पेंशन स्वीकृति पत्र तथा 41 जॉव कार्ड, 40 कंबल, 10 आवास प्लस के साथ जेपीएसल मे काम कर रहे महिलाओं को 15 लाख का चेक़ दिया गया। मौके पर राजद जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव, नॉडल प्राधिकार व श्रम विभाग प्रवीण पापो, समाज सेवी भोला प्रसाद, जीप सदस्य बिक्रम यादव, अनुमंडल पदाधिकारी मोहताज अंसारी, पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन, प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार के साथ साथ अन्य कई लोग शामिल थे।
बाइट: श्रम नियोजन व प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता।