धौलपुर
भारतीय जनता पार्टी
अमित शाह के जनप्रतिनिधि सम्मेलन धौलपुर से लेंगे सैकड़ो कार्यकर्ता भाग:श्रवण कुमार वर्मा भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक की शुरुआत भारतमाता, पं दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन के साथ हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष वर्मा ने पार्टी के पिछले कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए प्रदेश संगठन द्वारा तय आगामी पार्टी के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 दिसंबर को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. 5 दिसम्बर को जयपुर जे आई सी सी सीतापुरा मे जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
जे आई सी सी में होने वाले इस कार्यक्रम में बीजेपी के सभी चुने हुए जन प्रतिनिधि शामिल होंगे.इस कार्यक्रम में पंचायत निकायों के चुने हुए पार्टी के जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक, सासंद, पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.वर्मा ने बताया कि धौलपुर जिले से लगभग 200 से अधिक पार्टी पदाधिकारी व जन प्रितिनिधि बैठक में भाग ले रहे हैं।बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष कमल पहाड़िया, नागवेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष कुकू शर्मा, पूर्व नेताप्रतिपक्ष जितेंद्र सिंह रजौरिया,युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह घुरैया, पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा अजय सिंह परमार, पूर्व प्रधान लाखन सिंह खिडोरा, मुकेश सक्सेना,मुकेश शर्मा,पूर्व मीडिया प्रभारी विजय त्यागी,भाजपा नेता प्रशांत परमार, अजय सिंह परमार रणवीर सिंह गुर्जर, पूर्व पार्षद मुकेश राना ,चंद्र मोहन त्रिवेदी, मोहन वर्मा कार्यालय प्रभारी रितिक वर्मा सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
नरेश शर्मा
ब्यूरो चीफ धौलपुर