R9 भारत गोपी वर्मा ब्यूरो चीफ कवर्धा
प्रभारी सचिव श्री आर प्रसन्ना ने सुदूर व दुर्गम पहाड़ियों के ऊपर स्थित रेंगाखरकला (जंगल) घानीखुटा के धान खरीदी केंद्र और राज्य सीमावर्ती क्षेत्र के बरेंदा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया
कवर्धा। कबीरधाम जिले के प्रभारी सचिव श्री आर प्रसन्ना ने आज शुक्रवार को कबीरधाम जिले के सुदूर व दुर्गम पहाड़ियों के ऊपर स्थित रेंगाखारकला (जंगल) घानीखुटा के धान खरीदी केंद्र और राज्य सीमावर्ती क्षेत्र के बरेंदा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव ने कहा कि किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नही होनी चाहिए। किसानों को धान बिक्री करने के लिए सरलता और सहजता से टोकन प्राप्त होने चाहिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान किसानों से बातचीत कर उनके उपज के बारे में आवश्यक जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने समिति प्रभारियों को निर्देशित करते हुए समिति के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में अलग अलग तिथि में टोकन के लिए कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराए। ग्राम वार धान खरीदी के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित कर सुगमता और सहजता से धान खरीदी कर सकते है।
खम्हरिया के किसान रतिराम और पलटन ने बताया कि इस बार मौसम की खराबी और फसलों में होने वाले बीमारी की वजह से पिछले साल की तुलना में पैदावार थोड़े कम हुए है। किसान पलटन ने बताया कि समिति द्वारा उन्हें पर्याप्त बरदान मिला है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्ट श्री रमेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी 102 धान खरीदी उपार्जन केंद्रों में शांति पूर्ण व सुचारू रूप से धान खरीदी की जा रही है। जिले में कुल पंजीकृत किसानों 114371 से 44 लाख 89490 क्विंटल की खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। जिले में इस वर्ष कुल करबा 112395 हैक्टेयर है। पिछले वर्ष की तुलना में धान का रकबा में बढौतरी का प्रतिशत 1.95 प्रतिशत है।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के, एसडीएम श्री विनय सोनी, धान खरीदी के जिला नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर उपस्थित थे।
R9 भारत गोपी वर्मा ब्यूरो चीफ कवर्धा