बीती रात बेमेतरा जिला के थाना साजा के अंतर्गत ग्राम ढाप में दशहरा का आयोजन था जिसमे सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस टीम मेला पहुँची लेकिन पुलिसकर्मियों ने सोचा भी नही होगा कि उनके साथ ही मारपीट की नौबत आ जायेगी। थाना साजा से सहायक उप निरीक्षक सीएलबंजारे सहित अन्य 8 आरक्षक जिसमे 1 आरक्षक कैलाश पाटिल भी शामिल था सास्कृतिक कार्यक्रम में ग्राम ढाप पहुँचे पुलिस गाड़ी से उतरते ही आरक्षक कैलाश पाटिल से विक्की लोधी नाम का युवक गाली गुफ्तार करते हुए कॉलर पकड़ कर जमीन पर पटक कर पुलिस वर्दी फाड़ दिया, वर्दी के अंदर पहने बनियान भी फाड़ दिया अन्य पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले ही विक्की लोधी ने कैलाश पाटिल को बुरी तरह घायल कर दिया इतने में सभी पुलिस कर्मियों ने गाड़ी से उतर कर मामले में हस्तक्षेप करते हुऐ विक्की लोधी पर काबू पाने की कोशिश किये लेकिन आरोपी नशे में बेकाबू था और सभी कर्मियों से उलझ कर सबसे हाथापाई पर उतर आया ।
जिला संवाददाता रोशन यादव बेमेतरा