R9 भारत निखिल वाधवा संवादता तिल्दा नेवरा
तिल्दा नेवरा नगर में भी नवरात्रि के अवसर पर गरबा उत्सव का आयोजन किया गया। इस वर्ष युवाओ की टीम ने झूलेलाल मंदिर गार्डन में पहली बार गरबा उत्सव का आयोजन किया जिसका उत्साह प्रतिदिन देखते ही बन रहा था। पूरे गरबा उत्सव में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। गरबे की धुन में क्या बच्चे, क्या युवा सभी वर्ग के लोग गरबे का लुप्त उठाने लगे। इस गरबा उत्सव के प्रायोजक नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के उपाध्यक्ष विकास सुखवानी एवं हेल्प ग्रुप तिल्दा नेवरा के जीतू माधवानी, मोंटू माधवानी, मोहित विधानी, लोकेश बजाज, राजा वाधवानी, हिमांशु गिड़लानी, अजय कलानी ने महती भूमिका निभाई, कार्यक्रम को होस्ट जीतू दुबे व उनकी टीम ने किया।
गरबा उत्सव का संचालन CA पंकज सुखवानी ने किया। वही कार्यक्रम विशेष सहयोगी के रूप में श्री राजकुमार सुखवानी, सुरेश कुमार रिझवानी, राकेश राजपाल, निकिता वाधवानी, खुशी वाधवानी, साकेत शर्मा, पागल युवराज शर्मा, रोशन वाधवानी, सूरज सुखवानी, राहुल रिझवानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में झुलेलाल मंदिर के मुख्य प्रभारी श्री धनराज खत्री का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
गरबा उत्सव के दौरान हर रोज अनेकों उपहार बांटे गए। गरबा उत्सव के समापन के दिन सभी विशेष उपहार मांढर वाली माता द्वारा गरबा उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 7 विशेष पुरस्कार करने वाले प्रतिभागियों में (1) बेस्ट गरबा रीना पाल, (2) बेस्ट जोड़ी साक्षी वाधवानी व सोनल भोजवानी, (3) बेस्ट ड्रेस अप वंदना मेघानी, (4) बेस्ट ग्रुप डांसिंग राकेट ग्रुप, (5) बेस्ट मनमौजी मुस्कान वर्मा एवं महिमा रोहरा, (6) बेस्ट एक्सप्रेशन कीर्ति वर्मा, (7) बेस्ट एवरग्रीन एकता कलानी शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
कार्यक्रम में व्यापार विकास संगठन तिल्दा नेवरा का भरपूर सहयोग रहा।