राजनांदगांव जिला के ग्राम पटेवा में पुराने जमाने से कलाकारों की भूमि रही है, जहां एक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले आंनद राम साहू ने लगभग 40 फीट की रावण पुतला को तैयार किया ,जो इस वर्ष के रावण दहन में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा, इस अवसर इस आस पास ग्रामीणों ने आतीशबाजी के साथ नवीन रामलीला मैदान खचाखच भरा था। रामलीला को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला रावण का दहन करने से पहले रावण की पूजा की गई उसके बाद उसमें आग लगाकर उसका दहन किया गया
उमेश्वर वर्मा
खैरागढ़